गोंदिया : चार मई गुरुवार से कई ट्रेनों के पहिए थम जाने से यात्रियों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रेलयात्रियों को ये समस्या दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के रायपुर-रायपुर आरवी ब्लॉक हट के बीच द्वितीय रेलवे ट्रैक एवं रायपुर यार्ड के आधुनिकीकरण के कार्य के चलते हो रही है। रेलवे का ये कार्य 4 से 10 मई तक प्रस्तावित है.
रेलवे ने इस संबंध में घोषणा कर गोंदिया-डोंगरगढ़-रायपुर के बीच चलने वाली 20 लोकल ट्रेनों के पहिए थमा दिए हैं. इसके चलते स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ का नजारा अब परिवहन बस स्टैंड पर दिखाई दे रहा है।
रायपुर मार्ग पर निजी यात्रा सुविधाएं बहुतायत में उपलब्ध नहीं होने से राज्य परिवहन निगम की बसें ट्रेन यात्रा का एकमात्र विकल्प हैं। इससे अधिकतर रेल यात्री ट्रेनों के रद्द होने पर दौड़ते दिखाई दे रहे है।
देखा जाए तो, महाराष्ट्र सरकार की महिला सम्मान योजना, स्कूलों की छुट्टी और शादी-ब्याह के दिनों की वजह से एसटी बस डिपो में पहले से ही भीड़ बनी हुई है ऐसे में रेल यात्रियों के इस तरफ रुख करने से भीड़ अधिक बढ़ गई है।
