गोंदिया। जिले में धोखाधड़ी के मामले बढ़ते जा रहे है। अभी रावनवाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यवसायी को माल देने का भरोसा जताकर फर्जी ट्रांसपोर्ट दस्तावेज दिखाकर करीब 7 लाख की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।
इस मामले पर रावनवाड़ी थाने में दर्ज फिर्यादि आशीष विजय अग्रवाल उम्र 45 वर्ष निवासी रामदेव कॉलनी, फुलचूर रोड गोंदिया के तहत फिर्यादि को आरोपी ने दो गाड़ी सिनोस्पियर पावडर माल देने का आश्वासन दिया था। आरोपी ने फिर्यादि को ट्रांसपोर्ट के जाली दस्तावेज बनाकर 6 लाख 90 हजार ले लिए और माल न पहुँचाकर उसके साथ धोखाधड़ी की।
इस मामले पर रावनवाड़ी पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा ४२० के तहत अपराध दर्ज कर आगे की जांच मपोउपनि मेश्राम, पोस्टे. रावणवाडी, कर रहे है।
