फिल्म फेयर 2023 में बीते दिनों बॉलीवुड के कई हस्तियों को अवार्ड दिया गया. इस साल जनजाति समुदाय से जुड़े लोगों के लिए भी यह खास रहा, क्योंकि पहली बार किसी जनजाति समुदाय से जुड़े लोगों को अवार्ड में शामिल किया गया.
बॉलीवुड फिल्मफेयर अवार्ड 2023 में इस साल दो जनजतियों को बेस्ट डेब्यू मेल “अंकुश गेडाम”(गोंड जनजाति) को ‘झुंड’ के लिए और बेस्ट डेब्यू फीमेल “एंड्रिया केविचूसा”(नागा जनजाति) को ‘अनेक’ के लिए दिया गया.
कौन है अंकुश गेडाम और एंड्रिया केविचूसा
अंकुश गेडाम – अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘झुंड’ में डॉन नाम का किरदार अंकुश गेडाम ने निभाया था. गेडाम को डॉन किरदार के लिए फिल्म फेयर 2023 में बेस्ट डेब्यू मेल का अवार्ड दिया गया. अंकुश गेडाम गोंड जनजाति से संबंध रखते हैं. दरअसल अंकुश का कुछ समय पहले तक फिल्म और ऐक्टिंग से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था. नागराज मंजुले के भाई भूषण मंजुले ने उन्हें रोड पर डांस करते देखा. नागराज तक वीडियो शूट करके पहुंचाया. नागराज ने अंकुश को ‘डॉन’ बना दिया. फिल्म झुंड में आने से पहले अंकुश गेडाम पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे थे.
एंड्रिया केविचूसा – एंड्रिया केविचूसा का पूरा नाम कैरोल एंड्रिया केविचूसा है. वह नागालैंड की रहने वाली है और भारतीय मॉडल और अभिनेत्री है. उन्होंने अपने फिल्म की शुरूआत साल 2022 में आयुषमान खुराना के साथ फिल्म ‘अनेक’ में की थी. एंड्रिया का जन्म 18 फरवरी 2001 को नागालैंड के कोहिमा में हुआ था. उनके पिता अंगामी नागा समुदाय से हैं. हालांकि मिजों समुदाय से भी संबंध है और उसकी मां एओ नागा समुदाय से है. एंड्रिया ने अपनी प्रारंभिक स्कूल कोहिमा से की.
एंड्रिया ने साल 2016 में 15 साल की उम्र में मॉडलिंग की शुरूआत की. उन्होंने सब्यासाची मुखर्जी के अलावा कई अन्य फैशन डिजाइनरों के साथ काम किया. उन्होंने कैटरीना कैफ की कॉस्मेटिक लाइन, के ब्यूटी के लिए भी काम किया है और वोग इंडिया, हार्पर बाजार, एले, फेमिना, ग्राज़िया और फिल्मफेयर के कवर पर पत्रिकाओं के संपादकीय में कवर किया गया है.
