तिरोडा (दि.१८) - तिरोडासे करीब 15 किलोमीटर दूर येडमाकोटमे आज दोपहर करीब साढ़े चार बजे बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई।
आज (ता. १८)दोपहर तुफान और मेघ गर्जना के साथ हलकी बारिश हुई। दोपहर खाने के बाद रोजगार हमी के काम पर लौट रही येडमाकोट निवासी मंगला हेमचंद नारनवरे ( 52) पर बिजली गिरनेसे मौत हो गयी। उनके साथ चल रहा एक कुत्ता भी मारा गया।
येडमाकोट में बिजली गिरने से एक महिला की मौत
byDailybhawanitimes
-
0
