गाेंदिया - दशहरा पर्व काे हर्षाेल्लास के साथ मनाने की परंपरा है। यह असत्य पर सत्य की विजय का महान दिन है। श्री प्रुल्ल पटेल ने कहा कि प्रेम से शत्रु पर और वीरता से शत्रु पर विजय पाने का यह दिन विजयादशमी के रूप में मनाया जाता है।
उद्घाटनकर्ता सांसद श्री प्रफुल्ल पटेल जी का मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन द्वारा वीर सैनिकाें, शासकीय कर्मचारियाें एवं रेलवे कर्मचारियाें काे स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। दशहरा उत्सव समिति के संयाेजक नानू मुदलियार ने सिविल लाइन क्षेत्र के नूतन विद्यालय में लगातार 20 वर्षाें से आयाेजित रावण दहन कार्यक्रम की परंपरा काे कायम रखा है।
खा.श्री प्रफुल्ल पटेल ने सभी लाेगाें काे दशहरे की शुभकामनाएं दीं और आगे कहा कि नवरात्रि उत्सव के दाैरान जगत जननी देवी की पूजा बहुत धूमधाम से की जाती है। नवरात्रि के बाद दसवें दिन काे विजयादशमी कहा जाता है। इसमें विजयादशमी के अवसर पर विजय के प्रतीक के रूप में रावण का पुतला जलाने की परंपरा वर्षाें से चली आ रही है। मनाेगत कार्यक्रम के अवसर पर श्री प्रुल्ल पटेल ने कहा कि इस दिन का महत्व यह है कि व्यक्ति बुरे विचाराें काे त्यागें और अच्छे विचाराें काे ग्रहण कर उन्हें आचरण में लायें्।
इस अवसर पर श्री श्री प्रफुल्ल पटेल सहित पूर्व विधायक राजेंद्र जैन, संयाेजक नानू मुदलियार, देवेन्द्रनाथ चाैबे, श्रीमती. सविता मुदलियार, राधेश्याम मेंढे, पीयूष मुदलियार, राेहित मुदलियार, राजा देशमुख, साेनू लाडे, कमलेश नशीन, अनिल यल्लूर, स्वप्निल पिल्ले, किरण वर्मा, दिव्या येल्लूर, पुष्पा देशमुख, युवराज नारनवरे, महेंद्र श्रीवास्तव, चंदू मेश्राम, राजेंद्र कटकवार, जितेंद्र सिंह , वी. पाटले, पिंटू येले, याेगेश रामटेक्कर, पवन परियानी, लक्की शुक्ला, संदीप काेटामकर, रवीन्द्र राहंगडाले, माेहित पांडे, प्रकाश अगासे, मनाेहर बिसेन, मुकेश साहू, अशाेक नशीने, मनाेहर लाडे एवं दशहरा उत्सव समिति के महिला-पुरुष एवं हजाराें की संख्या में शहर के लाेग क्षेत्रवासी उपस्थित थे.. इस कार्यक्रम का संचालन नीरज नागपुरे ने किया. रावण दहन कार्यक्रम में मथुरा के श्री राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, श्री राधा कृष्ण का आकर्षक जकी नृत्य तथा मयूर एवं गाेदा नृत्य एवं आतिशबाजी आकर्षण का केन्द्र रही।
सुनील कावळे
८२०८६४७५७२
