गोंदिया - सड़क अर्जुनी तहसील के ग्राम चिखली के एक युवक को अज्ञात व्यक्ति को मोबाइल देना महंगा पड़ गया. किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके बैंक खाते से 1 लाख 24 हजार रु. उड़ा लिए.
ग्राम चिखली के नानू भेंडारकर नियमित काम के लिए सड़क अर्जुनी गए थे. बैंक का काम निपटाने के बाद सड़क अर्जुनी के शेंडा चौक पर खड़े होकर एक अज्ञात व्यक्ति ने किसी और को कॉल करने के बहाने मोबाइल फोन मांगा और जैसे ही फोन कनेक्ट करने की कोशिश की और 1 लाख 24 हजार रु. निकाल लिए और मोबाइल फोन वापस कर दिया. नानू ने मोबाइल पर ध्यान दिए बिना उसे अपनी जेब में रख लिया. घर आकर जब अपना मोबाइल चेक किया तो बैंक खाते से पैसे निकाले जाने का मैसेज देखा. जब पूरे मैसेज की जांच की गई तो देखा गया कि कुल 1 लाख 24 हजार रु. चार बार में ट्रांसफर किए गए हैं. जब उसे पता चला कि बिना पैसे निकाले अपना मोबाइल किसी अज्ञात व्यक्ति को देकर धोखाधड़ी की गई है, तो उसने तुरंत संबंधित बैंक को सूचित किया. फिर्यादी की शिकायत पर डुग्गीपार पुलिस ने मामला दर्ज किया है.