16.25 लाख का माल जब्त : रावणवाड़ी पुलिस की कार्रवाई
गोंदिया. 25 मवेशियों को 3 वाहन में बूछड़खाने ले जा रहे वाहन रावणवाड़ी पुलिस ने कपड़े. 25 मवेशियां व 3 वाहन ऐसा कुल 16 लाख 25 हजार रु. का माल पुलिस ने जब्त किया है.
पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर के आदेशानुसार उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनील ताजने के मार्गदर्शन में रावणवाड़ी पुलिस अवैध पशु तस्करों के खिलाफ विशेष छापेमारी अभियान चला रहा है. इसी के तहत 7 अगस्त को पुलिस निरीक्षक पुरुषोत्तम अहेरकर को मिली जानकारी के अनुसार चंगेरा गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर पिकअप वाहन क्र.एमएच 35 – एजे 2134, पीकअप वाहन क्र. एमएच 20 – सीटी 6185 व पिकअप वाहन क्र.एमएच 35 – के 3392 को पकड़ा गया. जिसमें 25 मवेशियों को बूछड़खाने ले जाने के लिए अवैध रूप से बंदे हुए पाए गए. पुलिस ने 25 मवेशिया व 3 पिकअप वाहन ऐसा कुल 16 लाख 25 हजार रु. का माल जब्त किया है. आरोपियों के खिलाफ रावणवाड़ी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. जांच सहायक पुलिस निरीक्षक सुनील अंबुले कर रहे हैं.
