प्रतिनिधि।
भंडारा। तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव (केसीआर) की पार्टी "भारत राष्ट्र समिती" में तुमसर के पूर्व विधायक चरण वाघमारे के नेतृत्व व समर्थन में मुख्यमंत्री केसीआर के मार्गदर्शन में भाजपा, राकांपा, कांग्रेस और शिवसेना के बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं ने आज बीआरएस पार्टी का दामन थाम लिया।
दिग्गज नेताओं के मुख्यमंत्री केसीआर की पार्टी BRS जॉइंट करने से गोंदिया-भंडारा जिले में भूचाल आ गया है। गौरतलब है कि पूर्व विधायक चरण वाघमारे का भाजपा में वाद बढ़ने के बाद वे भाजपा से निलंबित हुए थे। अब वे अपनी राजनीतिक जमीन को मजबूत करने तेलंगाना की पार्टी बीआरएस की जड़े फैलाने का प्रयास कर रहे है।
हाल ही चरण वाघमारे के नेतृत्व में भाजपा के भंडारा जिले के कद्दावर नेता माने जाने वाले एवं भाजपा के राष्ट्रीय मछलीमार आघाडी के अध्यक्ष रहे डॉ. प्रकाश मालगावे ने बीआरएस का दामन थाम लिया। श्री मालगावे जनसंघ के समय से अबतक भाजपा के कट्टर समर्थक माने जाते थे, उनके चले जाने से राजनीतिक हड़कंप मच गया है।
इनके साथ ही भंडारा जिला भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रहे धनजंय मोहोरकर, भंडारा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व उम्मीदवार तथा भंडारा जिप के पूर्व सभापति अरविंद भालाधारे, शिवसेना के पूर्व नेता राजेश चांदेवार-गोंदिया, देवरी राकांपा के दिलीप कुंभरे, देवरी शिवसेना के दीपक माटे, देवरी राकांपा के योगेश मेश्राम, देवरी किसान कांग्रेस तालुका अध्यक्ष जगदीश बोहोरे, भास्कर हटवार नीलागोंदी, अरुण भेदे पूर्व नगरसेवक भंडारा नप, ने हजारों समर्थकों के साथ BRS में प्रवेश किया। इस दौरान सभी ने केसीआर के समक्ष अबकी बार किसान सरकार का नारा दिया।


