जिप अध्यक्ष रहांगडाले को जिप कर्मचारी महासंघ ने सौंपा ज्ञापन, लंबे समय से लंबित मामलों का तत्काल निवारण करें..



गोंदिया।

लंबे समय से प्रलंबित मांग पर जिला परिषद गोंदिया प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण जिला परिषद कर्मचारी महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष पी.जी. शहारे के नेतृत्व में आज दिनांक 9 मई 2023 को  पंकज राहंगडाले अध्यक्ष जिला परिषद गोंदिया से बैठक एवं चर्चा कर इसके निवारण हेतु लंबित मांगों का निवेदन सौंपा गया.


चर्चा व निवेदन के दौरान जिप कर्मचारी महांसघ ने कहा कि, जिन कर्मचारियों ने दस वर्ष की सेवा पूरी कर ली है उनका प्रशासनिक तबादला किया जाए, दस वर्ष से कम सेवा देने वाले कर्मचारियों का प्रशासनिक तबादला न किया जाए, आंतरिक विभाग का तबादला किया जाए।


शिकायत निवारण समिति की बैठक लेने, स्थानांतरित कर्मचारियों को तत्काल कार्यमुक्त करने, नियमित प्रोन्नति/अवधि समाप्त प्रोन्नति के प्रकरणों के निस्तारण एवं अन्य मांगों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई.


पंकज रहांगडाले, अध्यक्ष जिला परिषद गोंदिया ने उक्त मांगो का संज्ञान लेकर उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी (सामान्य) श्री नरेश भंडारकर को कर्मचारी संघ की मांगों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

Post a Comment

Previous Post Next Post