गोंदिया। जबसे गोंदिया में मेडिकल कॉलेज आ गये है, तबसे गोंदिया के सारे शासकीय रुग्णालय तथा अस्पतालों में स्थित मशीनों की सारी व्यवस्थाये मेडिकल कॉलेज के अंदर आयी है जबसे यह व्यवस्थाएं मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत आयी है तबसे सारे अस्पतालों में अव्यवस्थाएं फ़ैल गयी है तथा इनका भुगतान यहाँ पर आये स्वास्थ लाभ लेने हेतु आने वाले रोजाना सेकड़ो मरीजों तथा स्वास्थ लाभ हेतु भर्ती मरीजों को उठाना पढ़ता है। और इन अस्पतालों में व्याप्त सारी अनियमितताओ के खिलाप में शहर राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी का प्रतिनिधि मंडल पूर्व विधायक श्री राजेंद्र जैन के मार्गदर्शन में गोंदिया जिले के जिल्हाधिकारी श्री चिन्मय गोतमारे से मिला तथा उन्हें ज्ञापन देकर तत्काल इस ओर ध्यान परिलक्षित कर तथा इन सभी अस्पतालों को औचक निरिक्षण कर इन अस्पतालों में व्याप्त समस्याओ तथा उससे जूझ रहे रुग्णो को राहत दिलाने की दिशा में योग्य कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान करने की मांग इन प्रतिनिधी मंडल ने की। इस प्रतिनिधि मंडल में सर्वश्री अशोक सहारे, मनोहर वालदे, खालिद पठान, हरबक्श गुरनानी, चंद्रकुमार चुटे, संजीव राय, जयेश जामुलकर, एकनाथ वहीले, तुषार ऊके, वामन गेडाम प्रमुखता से उपस्थित थे। माँ. जिलाधिकारी श्री गोतमारे ने इस दिशा में तत्काल योग्य कार्यवाही का अस्वासन दिया।
मेडिकल कॉलेज अंतर्गत संचालित जिल्हे के शासकीय रुग्णालय दुर्गती के ओर, मरीज ग्रस्त, राकांपा ने दिया जिल्हाधिकारी को ज्ञापन
byDailybhawanitimes
-
0
