महिला नागरी सहकारी संस्था के, निमजे और मलेवार गिरफ्तार

 



गोंदिया। तिरोडा पुलिस द्वारा 15 मई को दो आरोपी रितेश मोहन मलेवार, निवासी भूतनाथ वार्ड तिरोडा व संस्था के प्रबंधक प्रभाकर निमजे को 5 लाख 38 हजार 193 रुपये के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।


गौर हो कि, तिरोडा के महिला नागरी सहकारी संस्था, में वर्तमान में प्रशासक बैठा हुआ है। प्रशासक राज होते हुए कर्मचारी रितेश मोहन मलेवार ने बिजली वितरण कंपनी के बिजली बिल और महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण के पानी के बिल की रकम बैंक के शाखा व्यवस्थापक प्रभाकर निमजे जिम्मेदार ठहराते हुए इनके खिलाफ मुख्य प्रशासक तथा सहाय्यक अधिकारी श्रेणी दो सहाय्यक निबंधक

कार्यालय तिरोडा के सुधीर शेंद्रे ने 2 मई को तिरोड़ा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।


शिकायत के अनुसार, तिरोदा पुलिस ने संस्था के प्रबंधक प्रभाकर निमजे और पानी और बिजली बिल कलेक्ट करने वाले रितेश मलेवार के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 34 के तहत मामला दर्ज किया था और दोनों आरोपियों को 15 मई की शाम को गिरफ्तार कर लिया था. .


आरोपी को 16 मई को कोर्ट में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने दोनों आरोपियों को गुरुवार तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post