ब्यूरो । गोंदिया आदिवासी एम्प्लॉयमेंट महासंघ, राष्ट्रीय आदिवासी पीपल फेडरेशन व आदिवासी महिला पीपल फेडरेशन की सभा शिक्षक सहकारी पत संस्था गोंदिया में भारत मडावी के अध्यक्षता व दुर्गाप्रसाद कोकोड़े के मार्गदर्शन में आयोजित की गई थी। सभा में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई और नए पदाधिकारियों की नियुक्ती की गई। राष्ट्रीय आदिवासी पीपल फेडरेशन के अध्यक्ष पद पर करण टेकाम, उपाध्यक्ष भोजराज मसराम, निलाराम नाईक, सचिव निलकंठ चिचाम, सहसचिव संतोष भंडारी, कार्याध्यक्ष पी.बी. टेकाम, कोषाध्यक्ष पद पर रमण सलाम की नियुक्ती की गई है।
इस अवसर पर तहसील कृषि अधिकारी धनराज तुमडाम, घनश्याम तोडसाम, अनिल वट्टी, छत्रुघन मरस्कोल्हे, अमरलाल मडावी, नंदकिशोर उईके, दुर्गेश येल्ले, प्रमिला सिंद्रामे, अर्चना मडावी, सुनीता मलगाम, संगीता पुसाम, शिला उईके, वसंत मडावी, मनोहर मडावी आदि उपस्थित थे। संचालन अनिल वट्टी ने किया व आभार नीलकंठ चिचम ने माना।
