घनकचरा प्रबंधन निर्माण में लाल ईंटों का उपयोग, ठेकेदारों द्वारा शासन परिपत्रक का किया जा रहा उल्लंघन



प्रतिनिधी गोंदिया

गोंदिया जिला परिषद जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर घनकचरा प्रबंधन के लिए कचरा संकलन टंकियों का निर्माण किया जा रहा है। शासन परिपत्रक के अनुसार निर्माण कार्य में लाल ईंटों के बजाए फ्लायएस ईंटांे का उपयोग करना आवश्यक है। लेकिन घनकचरा प्रबंधन निर्माण मंे ठेकेदारांे द्वारा शासन परिपत्रक का उल्लंघन कर फ्लायएस ईंटांे के बजाए लाल ईंटों का उपयोग कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जहां-जहां पर इस तरह का निर्माण किया जा रहा है उस स्थान पर जाकर संबंधित विभाग ने जांच कर संबंधित ठेकेदारांे पर कार्रवाई करने की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है।  

बता दें कि ग्रामीण क्षेत्र मंे स्वच्छता बनी रहे इस उद्देश्य को लेकर जिला परिषद के जलापूर्ति विभाग व स्वच्छ भारत अभियान के तहत घनकचरा प्रबंधन योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत चयनित ग्राम पंचायतांे मंे कचरा संकलन करने के लिए ईंटांे से कचरा टंकियांे का निर्माण किया जा रहा है। शासन परिपत्रक के अनुसार निर्माण कार्य में लाल ईंटों के बजाए फ्लायएस ईंटों का उपयोग करना आवश्यक है। इसका मुख्य कारण यह है कि फ्लायएस ईंटांे से पर्यावरण सुरक्षित रहता है। लेकिन गोंदिया जिले के अनेक ग्राम पंचायतांे मंे घनकचरा प्रबंधन के तहत कचरा टंकियों के निर्माण कार्य मंे  फ्लायएस ईंटों की बजाए लाल ईंटों का उपयोग कर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। ऐसे कामों की जांच पड़ताल कर संबंधित ठेकेदारांे पर कार्रवाई करने की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post