गोंदिया। जिले के तिरोड़ा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सेजगाव में कार्यरत कमर्चारियों को पिछले 8 माह से वेतन नही मिलने का खुलासा हूआ है। वेतन नही मिलने से इन कर्मियों के परिवार में भुखमरी की नोबत आ पड़ी है।
जानकारी के तहत ग्राम पंचायत कार्यालय सेजगाव में कार्यरत कर्मचारियों को पिछले 8 माह से वेतन नहीं मिलने की जानकारी स्वयं कर्मियों ने एक स्थानीय न्यूज चैनल को दी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के सचिव की लापरवाही से वेतन नहीं मिल पाया है।
इतना ही नही कर्मियों को वेतन के साथ ही पीएफ के पैसे भी नही मिले। ये पहली बार है कि इतने महीनों से कर्मियों को पैसे न देकर शासन के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
उन्होंने ये भी कहा कि, अगर जल्द प्रलंबित वेतन का भुगतान ग्राम सेवक नहीं करते है तो वे ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने धरना व आमरण अनशन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं सचिव की होंगी।
