ऑपरेशन नार्कोस: ट्रैन के जनरल डिब्बे में मिला साढ़े 7 किलो मादक पदार्थ गांजा..



प्रतिनिधि।
गोंदिया। कर्नाटक राज्य में होने वाले आगामी चुनाव को देखते हुए आरपीएफ गोंदिया के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी के नेतृत्व में गोंदिया स्टेशन परिसर व यात्री गाड़ियों में अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी की
रोकथाम के लिए ऑपरेशन नार्कोस विशेष
अभियान चलाया जा रहा है।

इसी जांच अभियान के दौरान ट्रेन क्रमांक
22827 पूरी - सूरत साप्ताहिक सुपरफास्ट
एक्सप्रेस के गोंदिया रेल्वे स्थानक प्लेटफार्म क्रमांक 3 पर पहुंचने पर जनरल डब्बे में जांच के दौरान एक संदिग्ध ट्रॉली बैग में साडे 7 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया।

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव व रेलवे परिसर व ट्रेनों की सुरक्षा को देखते हुए वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त पंकज चुघ के मार्गदर्शन में गोंदिया रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी के नेतृत्व में विशेष जांच अभियान ऑपरेशन नार्कोस के रूप में चलाया जा रहा है।

इसी दौरान गुप्त सूचना प्राप्त हुई की ट्रेन
क्रमांक 22827 पूरी सूरत साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस में मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। जिसके गोंदिया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक 3 पर दोपहर 3:40 पर आगमन के पश्चात गाड़ी ट्रेन के पिछले जनरल डिब्बे को चेक किए जाने पर काले रंग का ट्राली बैग संदिग्ध लावारिस अवस्था में बरामद किया गया।

उक्त बैग के बारे में ट्रैन में बैठे यात्रियों से पूछताछ किए जाने पर किसी भी यात्री द्वारा बैग के मालिक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी पाई गई। पश्चात नियमानुसार कार्रवाई करते हुए बैग को खोलकर देखा गया वह जांच की गई तो उसमें खाकी रंग के दो पैकेट पाए गए। जिसमें नशीला पदार्थ गांजा भरा हुआ था तथा टेप की मदद से पैकेट बनाकर रखा गया था। बरामद लावारिस ट्राली बैग व गांजे के दोनों बंडल आरपीएफ कार्यालय गोंदिया में लाकर वरिष्ठ अधिकारियों व गवाहों के समक्ष उसका वजन किए जाने पर उसमें 7 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। गांजे की कीमत लाखों रुपए बताई गई है।

उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए दस्तावेजों सहित गोंदिया रेलवे पुलिस के सुपुर्द किया गया जहां मादक पदार्थ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

उपरोक्त कार्रवाई गोंदिया रेलवे सुरक्षा बल प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार तिवारी के नेतृत्व में आरक्षक विवेक कनौजिया, प्रधान आरक्षक राजेंद्र रायकवार, महिला आरक्षक ज्योतिबाला, आरक्षक अमित राठी व आरपीएफ अपराध गुप्तचर शाखा के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post